पोहरी :डेंढरी में एक किसान के सूने घर का ताला तोड़कर 10 कट्टे सरसों चोरी कर ले गए अज्ञात चोर,मामला दर्ज

खबर पोहरी अनुभाग के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डेंढरी से है जहां एक सूने घर से अज्ञात चोर 10 कट्टे सरसों चोरी कर ले गए।
फरियादी हरि प्रकाश शर्मा के घर से अज्ञात चोर ताला तोड़कर लगभग ₹35000 मूल्य की 10 कट्टे सरसों चोरी कर ले गए।


फरियादी ने घटना की रिपोर्ट गोपालपुर थाना पहुंचकर दर्ज कराई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसने थ्रेसिंग कराने के बाद सरसों अपने घर में भर कर रख दी थी और वह शिवपुरी चला गया। बाद में अज्ञात चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर घर में रखे 10 कट्टे सरसों चोरी कर लिए।

फरियादी की रिपोर्ट पर से गोपालपुर पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

Share this:
%d bloggers like this: