Home Editor's Pick गाय क़ो बचाने के फेर में सरिया से भरा ट्रक पलटा,लगा जाम:Pohri...

गाय क़ो बचाने के फेर में सरिया से भरा ट्रक पलटा,लगा जाम:Pohri news

पोहरी।खबर पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम ककरा मोड़ की है जहा गाय को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर सरियों से भरा ट्रक पलट गया जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगा रहा जहा कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 1 घटे के बाद जाम निकाला गया।

जानकारी के अनुसार पोहरी से श्योपुर की ओर एक सरिए से भरकर ट्रक जा रहा था जहा रास्ते मे ककरा मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नही हुआ सभी लोग सुरक्षित है।जहा ट्रक पलटने के बाद दोनों ओर से जाम लग गया जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जाम को हटवाया।