पोहरी। खबर पोहरी थाना अंतर्गत आने बाले शिवपुरी श्योपुर हाइवे पर ग्राम ककरा मोड़ की है,महिला की बाइक की चेन में साड़ी फसने से महिला की गिरकर मौत हो गयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शब को पीएम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात जानकारी के अनुसार मृतिका गियासी बाई पत्नी हउआ निवासी गलथुनी उम्र 52 वर्ष अपने निजी कार्य से ग्राम गलथुनी से पोहरी आयी हुई थी। जहा देर शाम लगभग 6 बजे लौटकर पोहरी से गलथुनी जा रही थी रास्ते में ककरा मोड़ पर बाइक की चेन में साड़ी फस गयी और महिला बाइक से गिर गयी महिला का सिर फट गया आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शब को पीएम के लिए भेज दिया है।
You must log in to post a comment.