Pohri news:चालू हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे में ट्रक ने मारी टक्कर मची अफरा-तफरी,बड़ा हादसा टला

खबर पोहरी अनुविभाग के भौराना- सिंहनिवास मार्ग झिरी गांव के मुख्य बाजार से है‌। जहां ईटों से भरे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चालते हुए हाईटेंशन बिजली लाइन के खंबे में टक्कर मार दी।जिससे बिजली लाइन के तारों में जबरदस्त धमाका हुआ और तार टूट कर सड़क पर गिर गए जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।वह तो गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी अन्यथा चालू हाईटेंशन बिजली लाइन से ट्रक के टकराने से गंभीर हादसा भी घटित हो सकता था।ट्रक ने बिजली के खंभे में इतनी जोरदार टक्कर मारी की बिजली का खंभा हवा में झूल गया। स्थानीय रहवासियों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना बिजली विभाग को दी और लाइन को बंद कराया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारी और पुलिस कार्रवाई में जुट गए हैं।

Share this:
%d bloggers like this: