पोहरी। खबर पोहरी अनुभाग के छह थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छर्च की है जहां शार्ट सर्किट से आग लगने से एक मकान में घर गृहस्ती का डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है जहां आगजनी पर काबू पा लिया गया वही सूचना पर मौके पर पहुंची छर्च पुलिस ने मौका मुआयना कर आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार सूचना करता महेश शिवहरे पुत्र कोमल निवासी छर्च के घर में शनिवार – रविवार की दरमियानी रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई जिसमें घर गृहस्ती का रखा सामान जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी में फरियादी का डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है ,
You must log in to post a comment.