शिवपुरी।खबर शिवपुरी के पिछोर के ग्राम महोवा डामरोन से जहाँ मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक युवक ने अपनी पत्नी की नसबंदी फैल होने पर डॉक्टर पर कार्यबाही करने के लिए आबेदन लेकर जनसुनवाई मे पहुंचा बताया की 10 फरबरी 2021 क़ो नसबंदी का ऑपरेशन कराया था।लेकिन वह फैल हो गया।

जानकारी के अनुसार रेखा पत्नी रमेश परिहार निवासी ग्राम महोवा डामरोन तहसील पिछोर पहुंची। यह आवेदन के माध्यम से जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों को बताया कि दो संतानों के बाद उसने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा में 10 फरवरी 2021 को नसबंदी का आपरेशन कराया था। लेकिन यह आपरेशन फैल हो गया और 20 अक्टूबर 2021 को उसने एक लाडली को जन्म दिया। इसके बाद रेखा ने नसबंदी आपरेशन फैल होने पर मिलने वाली सहायता राशि के लिए कई बाद आवेदन दिए लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रेखा ने मामले को लेकर डॉक्टरों पर कार्रवाई व सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की।