Pichor news: डिवाइडर से टकराया युबती का सिर,मौके पर ही मौत

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के कस्बे से आ रही हैं कि भौंती कस्बे में शादी की खरीददारी करने पल्सर से आई 22 वर्षीय युवती डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में युवती का सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवती गाय के बछड़े के बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार निराशा‎ लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सलैया‎ की गुरुवार की दोपहर सड़क‎ हादसे में मौत हो गई है। भाई‎ रामकिशन लोधी ने बताया कि‎ बड़ी ऊमरी गांव में बुआ की‎ लड़की की 21 अप्रैल को शादी के‎ लिए निराशा लोधी भौंती बाजार‎ सामान खरीदने आई थी। परिवार‎ के सदस्य सामान खरीदने लगे तो‎ निराशा लोधी पेट्रोल भरवाने‎ पल्सर बाइक क्रमांक एमपी33‎ एमके 8053 लेकर निकल गई।‎ लौटते वक्त अचानक एक ओर‎ ‎गाय का बछड़ा और दूसरी ओर‎ ऑटो आ गया।

दोनों को बचाने‎ की कोशिश में निराशा लोधी‎ डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर‎ से टकराने से निराशा का सिर फट‎ गया और काफी खून बहने के बाद‎ मनपुरा अस्पताल में प्राथमिक‎ इलाज कराया। यहां से शिवपुरी‎ रेफर कर दिया। लेकिन निराशा की‎ मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ,‎ पेंट शर्ट व हेयर स्टाइल देखकर‎ लोगों को लड़का महसूस हुआ।‎

नजदीक पहुंचने पर लड़की होने‎ का पता चला।‎ निराशा लोधी‎ गाय बचाने में डिवाइडर से टकराई बाइक, युवती की मौत‎ एक साल पहले हुआ था तलाक, बहन के साथ रहती थी‎ भाई रामकिशन लोधी ने बताया कि निराशा की तीन साल पहले शादी हो गई‎ थी। लेकिन पहनावे को लेकर पति से नहीं बनी। एक साल पहले ही तलाक हो‎ गया और निराशा अपनी बड़ी बहन सुखवती के संग रहने लगी थी।‎ 

Share this:

Leave a Reply