नरवर -घण्टा चोरी करने वाले गिरोह को पकडने पर अधिकारियों एवं पुलिस टीम को किया सम्मानित
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने तहसील नरवर के थाना मगरौनी चौकी का आज शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणजनों ने नरवर क्षेत्र के मंदिरों से घण्टो की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल करने पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी करैरा, टीआई, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पुष्पमाला, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
You must log in to post a comment.