Narwar news- नरवर के एरावन मे 12 लोग पानी मे बह गए रेस्क्यू जारी

नरवर के एरावन गांव में बाढ में 12 लोग बहें टावर पर चढ्कर रेस्‍क्‍यू टीम का इंतजार कर रहे 12 लोग बह गए। पानी के बहाव में टावर ही बह गया। इस वजह से 12 लोग पानी में बह गए। घटना नरवर के एरवन गांव की है।प्रशासन पानी में बहे इन लोगों को तलाशने के लिए रेस्‍क्‍यू टीम को लगाया है।

शिवपुरी में बारिश का कहर जारी है। मणिखेड़ा डेम ओवरफ्लाे हाेने पर रात काे आठ गेट खाेलकर पानी निकाला गया। जिससे कई गांव डूब में आ गए हैं। वहीं रेसक्यू आपरेशन के लिए भेजे गए हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके हैं, ऐसे में अब एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने बाेट के सहारे रेसक्यू आपरेशन जारी रखा है। नवाेदय विद्यालय में फंसे लाेगाें काे निकाल लिया गया है। वहीं आसपास के इलाकाें में फंसे अन्य लाेगाें काे निकालने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। उधर मंत्री यशाेधरा राजे सिंधिया भी जिला मुख्यालय में पहुंच गई हैं और बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान मंत्रालय में पहुंचकर स्टेट कंट्राेल एंड कमांड सेंटर के जरिए बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पहले सीएम बाढ़ पीड़ित इलाकाें का हवाई दाैरा करने वाले थे, लेकिन खराब माैसम के चलते फिलहाल दाैरा निरस्त कर दिया गया है। हालांकि माैसम साफ हाेते ही सीएम हवाई दाैरा करेंगे। मंत्री यशाेधरा राजे ने बाढ़े पीड़ित इलाके का दाैरा कर राहत कार्य का जायजा लिया।

Share this:

Leave a Reply