Home Editor's Pick असामाजिक तत्वों के द्वारा फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में लगाई आग सैकड़ों पेड़...

असामाजिक तत्वों के द्वारा फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में लगाई आग सैकड़ों पेड़ जलकर हुए स्वाहा/Shivpuri news

शिवपुरी। खबर शिवपुरी  शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से यह स्थित फिजीकल ग्राउंड में असामाजिक तत्वों द्धारा आग लगा दी गई। यह आग इतनी भड़की कि ग्राउंड में लगे सैकड़ों पेड़ स्वाहा हो गये

मध्यप्रदेश का एक मात्र शासकीय फिजीकल कॉलेज होने के बावजूद प्रायवेट लोग चला रहे है कॉलेज क़ो स्टाफ सुस्त पड़ा हुआ है। ग्राउंड व कॉलेज की जमीन पर लोगों द्धारा अतिक्रमण कर व्यवसायिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अगर बात करें रख रखाव कि तो यहां स्टाप की ओर से कोई जिम्मेदार नहीं है ताज्जुब कि बात यह है कि 50 से 60 मीटर कि आग का धुंआ भी किसी कर्मचारी को दिखाई नहीं दिया।