भोपाल -पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर के दिशा निर्देशन में आदतन व समाज के लिये खतरा बने अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी है।
थाना गौतम नगर क्षेत्र के लिस्टेड गुंडा अनस जिसके 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं एवं लगातार विभिन्न अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त पाया गया हैं। गुंडा अनस का आरिफ नगर मे स्थित अनाधिकृत मकान जिसे आज दोपहर जोन 3 की टीम, क्राईम ब्रांच व नगर निगम की टीम द्वारा जमीदोज कर दिया गया।
अपराधी अनस के विरुद्ध भोपाल पुलिस द्वारा 6 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। बदमाश के विरुद्ध रासुका की कारवाई की जा चुकी हैं। गुंडा वर्तमान मे जेल मे है। आगामी समय मे गुंडे/बदमाशो के विरुद्ध उक्त कारवाई जारी रहेगी।
इसी तरह विगत दिनो थाना ऐशबाग क्षेत्र मे फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी लक्ष्मण, पुरुषोत्तम, पवन, अर्जुन के ऐशबाग स्टेडियम के पास खटीक मोहल्ले में बने अवैध निर्माण को आज दोपहर पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा तोड़ा गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल एवं निगम अमला उपस्थित रहा। गुंडे बदमाशो के खिलाफ तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।