MP NEWS-सीएम शिवराज वैचारिक रूप से वृद्ध हो गए हैं -जीतू पटवारी

भोपाल -मप्र कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान व्यापम क़ो लेकर मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान क़ो लेकर बयान दिया है

व्यापंम को लेकर सरकार को घेरा मध्य प्रदेश की स्थिति सभी तरह से दयनीय है सीएम शिवराज वैचारिक रूप से वृद्ध हो गए हैं ।कोई नया आईडिया उनके पास नहीं है कोई नया सॉल्यूशन , सुझाव और समाधान नहीं है अब उनके पास कुछ नया नहीं बचा है सिर्फ पुरानी योजनाओं का नाम बदला जा रहा है ।सीएम शिवराज के सलाहकार भी थक चुके हैं उनके सलाहकार भी वैचारिक रूप से बूढ़े हो गए हैं किसानों की आय बढ़ाने की बात कही थी लेकिन किसानों की आय घट गई है केंद्र सरकार में नए आंकड़े जारी किए हैं जिसमें मध्य प्रदेश के किसानों की आय घटी है ।आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में व्यापम 1 , व्यापम 2 , व्यापम 3 हो रहा है मुख्यमंत्री के मंथन में सिर्फ ब्रांडिंग करने की बात कही गई है
व्यापम का कांड प्रदेश को लगातार कलंकित कर रहा है

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page