MP NEWS- पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह का बड़ा बयान मोदी की कुंडली सत्यानाशी देश का सत्यानाश करेगा

दिग्विजय बोले- मोदी की कुंडली सत्यानाशी, पूर्व सीएम ने कहा- करो मोदी, मोदी..देश का सत्यानाश करेगा मोदी ही
प्रशासन गुना-अशोनगर में 34 मौतें बता रहा, 250 को श्रद्धांजलि को सिंधिया ही दे गए

गुना। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महंगाई और बेरोजगारी के जरिए तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के भाव 100 रुपए से ऊपर हो गए हैं। रसोई गैस 900 से ऊपर एक टंकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि ये सत्यानाशी हैं और इनकी कुंडली में है कि जहां जाएंगे सत्यानाश ही करके आएंगे। अंधभक्त हर-हर मोदी, घर-घर मोदी में लगे रहते हैं और करो मोदी, मोदी। देश का सत्यानाश भी करेगा मोदी। यह उनका अब तक का मोदी पर सबसे बड़ा हमला है। वे गुना में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ गुना और अशोकनगर में सरकार 44 और 34 मौतें होना बता रही है, वहीं उनके पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अकेले अशोकनगर में ही 150 लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सरकार को यह साफ़ करना चाहिए की प्रशासन झूठ बोल रहा या सिंधिया झूठ बोल रहे हैं। ये बातें शनिवार को दिग्विजय सिंह गुना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले।
उन्होंने कहा कि सीएमएचओ ने लिखित में दिया है कि अप्रैल और मई में अकेले गुना जिला अस्पताल में 471 लोगों की मौत हुई है। जबकि प्रशासन पूरे गुना जिले में केवल 44 मौतें कोरोना से बता रहा है या तो सीएमएचओ झूठ बोल रहे हैं या जिला कलेक्टर। अशोकनगर में प्रशासन ने 34 मौतें कोरोना से बताई है। जबकि पिछले दिनों दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में 150 और शाढ़ौरा में 100 लोगों को श्रद्धांजलि दी है। बाकायदा कोरोना से मरने वालों के फोटो लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस भयानक आपदा में भी सरकार कोरोना से हुई मौतों को छुपा रही है। अजय विश्नोई बोले- मेनका गांधी घटिया महिला:जबलपुर के वेटनरी विवि को घटिया कहने पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- मैं शर्मिंदा हूं कि वे मेरी पार्टी की सांसद हैं। क्लब हाउस चैट के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर गलत तरीके से उस पूरे मामले को पेश करते हुए मुझे देशद्रोही, तालिबानी, पाकिस्तानी तक कहा है। इस मामले को कानूनी तौर पर परीक्षण करा लिया है। सोमवार को साइबर सेल में इनके खिलाफ शिकायत की जाएगी। ट्विटर के कंट्री हेड को भी कार्रवाई के लिए लिखूंगा की इन सबके ट्विटर अकाउंट बंद किए जाएं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी पत्र लिखकर बताऊंगा की आपकी ही पार्टी के लोगों ने आप जिस कानून को लाना चाहते हैं, वो उसका उल्लंघन किया है।
पहले घोषणा करते हैं, फिर समझ नहीं आता क्या कह दिया
इस दौरान दिग्विजय सिंह पीएम नरेंद्र मोदी पर कोरोना से बचाव की पर्याप्त तैयारियां नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया था कि सुनामी आने वाली है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री कहते रहे की हमारे देश में इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोरोना आया तो पीएम बड़ी-बड़ी बातें करते रहे। कहते रहे कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, हम 21 दिन में कोरोना से जंग जीत लेंगे, लेकिन बाद में क्या हुआ यह पूरे देश ने देखा है। पूरा देश आज भी कोरोना से मुक्त नहीं हो पाया है। पहले कह दिया की कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए देंगे, फिर उसका नोटिफिकेशन ही वापस ले लिया। पीएम पहले निर्णय ले लेते हैं। उसके बाद सोचना शुरू करते हैं। बाद में उन्हें समझ आता है की क्या कह दिया।
भाजपा को मिला भ्रष्टाचार का अवसर
राम मंदिर के लिए जमीन खरीदी के कथित घोटाले पर उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है की आपदा को अवसर बनाया जाए, अब उन्होंने आस्था को भी अवसर बना लिया है। कुछ ही घंटों में जमीन की कीमत में करोड़ों का अंतर आ जाता है। रामालय ट्रस्ट को मंदिर की जिम्मेदारी न सौंपकर एक अलग ट्रस्ट बना लिया गया। इसमें बेचने वाले भी वही हैं, खरीदने वाले भी वही और गवाह भी वही हैं। हम तो पहले से ही कह रहे हैं, मंदिर निर्माण नेताओं का काम नहीं है। उसमें ऐसे व्यक्ति चम्पत राय को रखा है, जो विश्व हिन्दू परिषद् में रहते हुए एक के दो करते रहे हैं। न तो पहले के 1400 करोड़ का हिसाब दिया न अब दे रहे हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लेते हुए सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच कमिटी बनानी चाहिए। रामालय ट्रस्ट को ये भूमि सौंपी जानी चाहिए।

Share this:

Leave a Reply