शिवपुरी। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर बदरवास कस्बे में घर मे घुसकर एक ठग ने एक महिला के साथ सोने के आभूषणों की ठगी कर ली। ठग महिला के मंगलसूत्र और कानों के बाले झांसा देकर ले उड़ा। ठग ने महिला की आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर और उससे अपना झूठा परिचय बताकर ठगी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नम्बर 4 में रहने वाला हरीराम प्रजापति मजदूरी करने घर से बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी राजेश्वरी और बेटी शिवानी मौजूद थी। दोपहर में एक अज्ञात युवक घर में आया और महिला से पूछा कि क्या यह हरीराम का घर है। जब महिला ने हां कहा तो वह घर के अंदर आ गया और बोला कि तुम मुझे नहीं जानती मैं तुम्हें और तुम्हारे पति को जानता हूं। मैं शिवपुरी में जगदीश महाराज का लड़का हूं। उसने महिला से कहा कि तुम बहुत परेशान हो, आज मैं उसका इंतजाम कर देता हूं। यह कहकर उसने पूजा पाठ शुरू कर दी और महिला से कहा कि वह अपने गहने लेकर आ जाओ। युवक ने वह रकम एक कपड़े में बांधी और पूजा करने का नाटक कर बोला कि अब इस कपड़े को अगले दिन खोलना तुम्हारे यहां सब अच्छा हो जाएगा, शांति आ जाएगी। दूसरे दिन जब महिला ने कपड़ा खोला तो उसमें कुछ नहीं था।