


शिवपुरी। दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण चैत्र नवरात्रि पर बलारी माता का वर्षो पुराना मेला आयोजित नहीं हो रहा था। लेकिन इस बार कोरोना से मुक्ति के पश्चात श्रृद्धालुओं में उत्साह है और नवरात्रि पर बलारी में लगने वाला मेला भी भव्य रूप से लगाया जा रहा है। मेले में हजारों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना है। मेले की तैयारियां जोरों पर हैं।
मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्णय लिया गया है कि मेला परिसर के आसपास प्रसाद की दुकानें नहीं लगाई जाएंगी। प्रसाद की दुकानें मेले से लगभग 7 किमी दूर खाली खेतों में लगेंगी। जिसके लिए खेत मालिकों से सहमति ले ली गई है। मेले की दुकानों परिसर की जगह मुख्य द्वार पर लगाई जाएंगी। नवरात्रि में छठवें दिन से बलारपुर मेले की शुरूआत होगी, जो कि नवमी तक चलेगा। शिवपुरी शहर से मंदिर तक की दूरी लगभग 24 किमी है। मंदिर में जाने के लिए साधन भी उपलब्ध रहेंगे। हालांकि मंदिर में बहुत से यात्री पैदल पहुंचते हैं और मां के प्रति अपनी भक्ति भावना को व्यक्त करते हैं।
You must log in to post a comment.