शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली से मिल रही है जहाँ आज एक महिला जो अपने दूसरे पति के साथ रहे रही थी वह अपने छोटे बेटे क़ो अपने पहले पति क़ो सुपुर्द करने कोतवाली पहुंची महिला का बड़ा बेटा पहले पति के पास है
जानकारी यही की रचना धाकड़ की पहली शादी करीब 4 साल पहले सुनील धाकड़ निवासी शिवपुरी के साथ हुई थी रचना और सुनील के दो बच्चे हैं तभी महिला ने 4 महीने पहले दूसरी शादी कर ली
रचना धाकड़ आज कोतवाली पहुंची जहां उसने बताया कि मेरी और सुनील धाकड़ की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी और हमारे दो बच्चे हैं एक बच्चा हमारा सास ससुर के साथ ग्राम गुड़ा पोहरी में रहता था और दूसरा बच्चा हमारे साथ रहता था ,4 महीने पहले रचना धाकड़ ने दूसरी शादी गुड्डा गुर्जर निवासी पानीपत के साथ कर ली और 4 महीने से अपना जीवन यापन गुड्डा गुर्जर के साथ पानीपत में व्यतीत कर रही थी और एक बच्चा भी अपने साथ ले गई थी तभी पहला पति सुनील धाकड़ लगातार अपने बच्चे की मांग रचना से कर रहा था तभी आज रचना बच्चे को सुपुर्द करने कोतवाली पहुंची , यहां कोतवाली पुलिस ने पहले पति सुनील धाकड़ को कोतवाली बुलवाया है