Mohona news-मोहना मे लगातार चल रहा राम मंदिर निधि संचय अभियान

मोहना मे राम मंदिर संचय निधि अभियान लगातार चल रह राम भक्त बढ़ चढ़ कर  अपना तन मन धन से समर्पण राशि दे रहे है  मोहना के मदन शिवहरे जी (आबकारी ठेकदार)एवं मोहना के डॉ पंचम माझी ने आज अपने निज निवास पर सभी राम भक्तो का मिठाई एवं फूलमाला से स्वागत किया और कहा की हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है की इस शदी मे और हमारे समय मे इतना बड़ा कार्य होने जा रहा  है यह हमारे लिए गर्व की बात है   मदन शिवहरे 12000 की समर्पण राशि भेट की और डॉ पंचम माझी ने 21000 रूपये की राम मंदिर के लिए समर्पण राशि भेट की सभी राम भक्तो का स्वागत किया सूरज मलावरिया  प्रवेन्द्र तिवरी  धर्मेन्द्र सिंह तोमर,सुरेश पाल,जीतू तिवारी,धर्मेन्द्र मोदी,देवेन्द्र धाकड़ आदि

Share this:
%d bloggers like this: