Kolaras news-कोलारस प्रीमियर लीग का आयोजन 21 से किया जा रहा है। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी होगे मुख्यअतिथि

कोलारस — कोलारस नगर में हर वर्ष होने वाले अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता कोलारस प्रीमियर लीग केपीएल का आयोजन इस बार फिर से बड़े जोर शोर से किया जा रहा है। केपीएल का आयोजन कोलारस क्रिकेट अकादमी के तत्वधान में शासकीय महाविघालय कोलारस मैदान पर लेदर बॉल से किया जा रहा है। जिसमे अलग—अलग शहरों से टीमों भाग ले रही है। जिसमे

दिल्ली,महाराष्ट्र,चंडीगढ़,हरियाणा,राजस्थान,उत्तरप्रदेश
मध्यप्रदेश सहित कुल आठ टीमें शामिल होंगी। जिसमे रणजी ट्राफी खेल चुके खिलाड़ियों के साथ आईपीएल स्तर के खिलाड़ी खेलने के लिए आते आयोजन कमेटी के सरंक्षक कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी मुख्यअतिथि होंगे। साथ ही अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। कमेटी के अध्यक्ष जयपाल जाट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग चंचल पारशर,रामेश्वर बिंदल, यशपाल रातव, आर्शीवाद पाइप कम्पनी आलोक श्रीवास्तव, राजू जाटव ,संजीव जैन राजा साहब, प्रदीप गौंड,राहुल जैन,मोनू प्रधान,अन्नू पठान, सचिन वैश्य, आदि 

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page