खनियांधाना:दूल्हा दुल्हन को लेकर लौट रहे वाहन का टायर फटने के बाद वाहन पलटा

खनियाधाना। खबर खनियाधाना के हीरापुर रेंज से आ रही है जहां बारात लेकर लौट रहा एक बोलेरो वाहन जो खिरखिट बसाहर से शादी के बाद दुल्हन की विदाई करवा कर कुचलोन लौट रहा था तभी हीरापुर रेंज के पास बोलेरो का टायर फटने से वाहन पलट गया। वाहन मे दूल्हा और दुल्हन सवार थे साथ ही अन्य बाराती भी थे।

रास्ते से निकल रहे राहगीरों की मदद से गाड़ी मे सवार लोगों को बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है और जिन्हें हल्की चोटें आई है उन्हें खनियाधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के बाद भेज दिया गया। घटना की सूचना लगने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।

Share this:
%d bloggers like this: