ग्वालियर मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में रेमेडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सरकार द्वारा आज विशेष विमान से रेमेडेसिविर इंजेक्शन के 50 डिब्बे ग्वालियर पहुंचाए हैं। हर डिब्बे में 48 रेमेडेसिविर इंजेक्शन हैं। इस प्रकार आज ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए कुल 2400 रेमेडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं।
यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर स्वास्थ्य विभाग के संभागीय भंडार प्रभारी श्री अभय कुलश्रेष्ठ ने रेमेडेसिविर इंजेक्शन के 50 डिब्बे रिसीव किये। इनमें से 24 डिब्बे ग्वालियर जिले के लिए हैं। शेष 26 डिब्बों में रखे इंजेक्शन संभाग के अन्य जिलों को उपलब्ध कराए जाएंगे।