MP NEWS-गरीबों के हक़ के राशन पर डाका डाल रहा था कंट्रोल संचालक- नेमीचंद

राशन की कालाबाजारी और जमाखोरी को अधिकारी दे रहे बढ़ावा अधिकारियों ने पहले दुकानदार को दोषी बताकर हड़काया और अगले दिन उसकी वकालत करते और कैमरे से मुंह छुपाते नजर आए…

कोविड-19 जैसी महामारी के चलते भी कंट्रोल संचालक गरीबों के हक के राशन में सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला बीते रोज सामने आया, जिसमें एक कंट्रोल संचालक, सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिया जाने वाला राशन, पूरा ना देकर, सिर्फ बाजरा बांट रहा था, और बना रहा था गरीबों को बेवकूफ, जी हां महामारी के समय में भी लालच के चलते इस घोटाले को अंजाम दिया गया सरकारी राशन की दुकान क्रमांक 38 से, जो कि थाटीपुर में चौहान प्याऊ के पीछे वार्ड क्रमांक 28 में है, और इसके संचालक का नाम नेमीचंद बताया जा रहा है, मामले की शिकायत मिलते ही नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी तत्काल दुकान पर पहुंचे और कार्यवाही का भरपूर दिखावा किया, लेकिन अगले ही दिन मामले को रफा-दफा करते और दोषी का पक्ष रखते नजर आए, हमारे संवाददाता ने जब इस मामले की जानकारी अधिकारियों से मांगी, तो मिलने का समय देकर भी नदारद नजर आए, यहां आपको बता दें कि यह दुकानदार अपनी काली कमाई में से मोटा पैसा खर्च करते हैं जिससे विभाग को और गुंडों को भी मैनेज किया जाता है, क्योंकि जब हमारे संवाददाता मौके पर खबर बनाने पहुंचे तो कंट्रोल संचालक के इशारे पर कुछ गुंडों ने अभद्रता का माहौल भी बनाया, ऐसे में प्रशासन के भ्रष्ट तंत्र का भगवान ही मालिक है.
ग्वालियर से अंशुल मित्तल की रिपोर्ट

Share this:

Leave a Reply