Gwalior news:वेश्यावृत्ति रोकने में नाकाम ग्वालियर पुलिस,पूर्व पुलिसकर्मी के घर चल रहा गंदा धंधा

@अंशुल मित्तल ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस प्रशासन जहां एक ओर लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखते हुए जनता से जुड़ने के दावे करता है वहीं दूसरी तरफ हकीकत इसके बिल्कुल उलट नजर आती है। हकीकत को दिखाता हुआ एक मामला मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जिसमें पड़ाव थाना क्षेत्र की पाॅश कॉलोनी के रहवासी कॉलोनी में संचालित हो रहे वेश्यावृत्ति के कारोबार की लिखित शिकायत लेकर गुहार लगाने पहुंचे।


मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगल नर्सिंग होम के पास स्थित न्यूज़ चंद्र नगर कॉलोनी का है क्षेत्रवासियों के अनुसार कॉलोनी के एक मकान में होटल मून लाइट में लंबे समय से वेश्यावृत्ति जैसा अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है जहां अन्य राज्यों से भी लड़कियों की खरीद-फरोख्त की जा रही है, जिसकी कई बार मौखिक शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। इसका एक कारण यह भी माना जा सकता है कि यह मकान एक पूर्व पुलिसकर्मी का है जो कि एक अपराधिक प्रकरण के चलते पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है, हालांकि इसका मामला न्यायालय में लंबित बताया जा रहा है। लेकिन क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियां और वेश्यावृत्ति जैसे धंधों पर लगाम लगाने में पड़ाव पुलिस नाकाम दिखाई दी।


सूत्रों की माने तो पड़ाव थाना क्षेत्र अंतर्गत यह अकेला वेश्यावृत्ति का अड्डा नहीं है बल्कि पड़ाव थाना क्षेत्र के नजदीक ही लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में बने कई सारे गेस्ट हाउस वेश्यावृत्ति के मामले में कुख्यात हैं, ऐसा नहीं है कि पुलिस की नाक के नीचे अवैध कारोबार चल रहा हो और पुलिस को खबर ना हो, लेकिन यह हो सकता है कि मूकदर्शक बने रहने में शायद कुछ लाभ नजर आता हो!
अब जब कॉलोनीवासियों को थाने की नाकामी के चलते पुलिस अधीक्षक महोदय को वेश्यावृत्ति जैसे अवैध धंधे की लिखित शिकायत देनी पड़ी, अब देखना यह है कि पुलिस इस पर कितनी मुस्तैदी से कार्रवाई करती है!

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page