Shivpuri News-शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से क्लीनअप ड्राईव डेस कार्यक्रम 21 एवं 22 फरवरी को

शिवपुरी। स्पोर्टिज्जा लिमिटेड एण्ड ईस्र्टन हाईट्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत दो दिवसीय ‘‘क्लीनअप ड्राईव डेस’’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 21 एवं 22 फरवरी को शिवपुरी शहर के विभिन्न स्थानों पर प्लोग रन, साईकिलिंग, वृक्षारोपण, वाॅल आट्र्स पेटिंग एण्ड पिकेटिंग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। कार्यकम में शासन द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की जाएगी।
पर्यावरण कार्यकर्ता और योगा मैन आॅफ मध्यप्रदेश राहिल खांन ने बताया कि स्पोर्टिज्जा लिमिटेड एण्ड ईस्र्टन हाईट्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सहयोग से जिले में पर्यावरण, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इसी तारत्म्य में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहर को सुदंर और स्वच्छ बनाने हेतु दो दिवसीय ‘‘क्लीनअप ड्राईव डेस’’ कार्यक्रम 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
दो दिवसीय ‘‘क्लीनअप ड्राईव डेस’’ कार्यक्रम में 21 फरवरी को प्रातःकाल के समय प्लोग रन, साईकिलिंग कार्यक्रम प्ले स्कूल हुसैन टेकरी से प्रारंभ होकर माधव चैक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, तात्याटोपे तक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम तात्याटोपे स्टेडियम में किया जाएगा। इसके उपरांत 22 फरवरी को वाॅल आट्र्स पेटिंग कार्यक्रम प्रातःकाल के समय सर्किट हाउस रोड एवं फिजिकल काॅलेज शिवपुरी पर तथा पिकेटिंग शासकीय माधवराव सिंधिया काॅम्पलेक्स शिवपुरी पर आयोजित किया जाएगा।

Share this:

Leave a Reply