BHOPAL NEWS:मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह का ऐलान रोजगार सहायकों का वेतन दोगुना नही की जाएगी सेवाएं समाप्त

शिवपुरी। मप्र के रोजगार सहायको लिए एक गुड न्यूज भोपाल से आ रही है कि मप्र शासन के मुखिया शिवराज सिंह ने आज रोजगार सहायकों के वेतन में वृद्धि कर दी। वही अन्य महत्वपूर्ण मांगो को भी मान लिया है। शिवपुरी जिले में टोटल 587 रोजगार सहायको के पद है जिसमें 570 रोजगार सहायक पदस्थ है।

यह मांगे भी मानी शिवराज सिंह ने
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ग्राम रोजगार सहायकों के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चैहान ने बड़ी घोषणा की है। अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेगी अवकाश,प्रसुति अवकाश ऐच्छिक,ये सब रोजगार सहायकों के दिए जाएगे। 108 दिन का मातृत्व अवकाश तो होगी ही 15 दिन का पितृत्व अवकाश भी दिया जाएगा।

रोजगार सहायकों का वेतन 9000 हजार रूपए से बढ़ाकर 18000 हजार रूपए किया जाएगा। पंचायत सचिवों की नियुक्ति में 50 फीसदी आरक्षण रोजगार सहायकों को दिया जाएगा। भविष्य में नियुक्ति, स्थानांतरण और बाकी समस्त प्रक्रियाएं पंचायत सचिवों के समान होगी।

जब इस संबध में जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी से बात की गई तो उन्होंने बताया शिवपुरी जिले में 570 रोजगार सहायक की नियुक्ति की गई इन सभी को इसका फायदा मिलेगा।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page