भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. अभी तक कमल नाथ एक साथ अध्यक्ष पद और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर काबिज थे. अब कमलनाथ सिर्फ पीसीसी चीफ के पद पर ही बने रहेंगे. जिसके बाद अब ये जिम्मेदारी डॉ. गोविंद सिंह दो सौंपी गई है।
डॉ. गोविंद सिंह का नाम प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार है. वे सात बार विधायक रह चुके हैं. भिंड की लहार विधानसभा से विधायक गोविंद सिंह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उन्हें राजनीति का काफी अनुभव है, जिसके चलते अब पार्टी ने उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है.