Bairad news:स्वामित्व योजना अंतर्गत आबादी भूमि सर्वेक्षण के संबंध में बैठक आयोजित

शिवपुरी। स्वामित्व योजना अंतर्गत आबादी भूमि सर्वेक्षण के संबंध में बैठक तहसील कार्यालय बैराड़ में सर्वे ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश के प्रभारी आर.डी.सहाय एवं एसडीएम पोहरी राजन वी नाडिया द्वारा ली गई।
तहसील कार्यालय बैराड़ में आज रविवार को आयोजित बैठक में जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं प्रत्येक तहसील के तीन-तीन पटवारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा बैराड़ तहसील के देवगढ़ ग्राम में आबादी भूमि सर्वेक्षण कार्य का जायजा भी लिया गया।
बैठक में बताया गया कि आबादी भूमि का नक्शा तैयार कर ग्राम के निवासियों को अधिकार पत्र एवं पट्टा प्रदान किए जाएंगे। आबादी नक्शे में मकान, रास्ता, कुआं, नाला एवं चौपाल आदि भूमि का अभिलेख तैयार कर नक्शा तैयार किया जाएगा। आबादी नंबर को नक्शे से नाप कर चुना डालकर चिन्नांकित किया जाएगा।
राजस्व निरीक्षक व पटवारी अपने-अपने तहसील के समस्त पटवारियों को प्रशिक्षित करेंगे। अधिकार पत्र एवं पट्टा प्राप्त होने के पश्चात हितग्राहियों को दिए जाएंगे जिससे आबादी भूमि में निर्मित भवन पर हितग्राही द्वारा लोन लिया जा सके एवं विक्रय भी किया जा सके। यह योजना ग्राम पंचायत क्षेत्रों के लिए ही प्रभावशील रहेगी। आबादी के प्रत्येक ग्राम में ड्राइंग फ्लाई के माध्यम से नक्शा तैयार किया जाएगा।

Share this:

Leave a Reply