Bairad news:पुलिस ने महिलाओं को अधिकार के प्रति किया जागरूक

बैराड़ नगर परिषद प्रांगण में पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया।पोहरी एसडीओपी सैयद सोहेल मुमताज,बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव,उपनिरीक्षक ज्योतिषना वर्मा ने कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए अपने शुभचितकों को जरूर बताएं। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व महिला कांस्टेबल से अपनी समस्या कहें।कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें।
त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


महिला उपनिरीक्षक ज्योतिषना वर्मा और महिला आरक्षक नेहा शुक्ला ने कहा कि महिलाएं और लड़कियां बेफिक्र होकर कहीं भी आएं-जाएं बस उनके अंदर सतर्कता और जागरूकता होनी चाहिए। महिला सशक्तीकरण अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि उनके अंदर का भय समाप्त हो।पोहरी एसडीओपी सैयद सोहेल मुमताज ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है।स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी अपनी स्थिति सुधार सकती हैं। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश के लिए जरूरी है कि छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करें।कोई भी स्थिति हो तो अपने स्वजन को इसकी सूचना अवश्य दें।

जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लें।बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज को भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। नारी कोई भी हो,सभी का सम्मान होना चाहिए। बच्चियों अथवा महिलाओं के साथ अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देकर पुलिस से सहायता लेनी चाहिए। कार्यक्रम में हेल्प लाइन नंबर 1090, सीएम हेल्पलाइन 181,पुलिस हेल्पलाइन 100 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर पुलिस आरक्षक जागेश सिकरवार,आरक्षक राम अवतार रावत,महिला आरक्षक नेहा शुक्ला, गुड्डी देवी,गिन्नी बाई,रामा बाई,ममता,सोनम,फूलवती,राम संवारी, सावित्रीबाई,आरती और नगर परिषद के कर्मचारी एवं पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं मौजूद रहीं

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page