अशोकनगर। निजी मेडिकल स्टोर पर सरकारी दवाएं बेचे जाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी लगने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और तत्काल मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल मामला अशोकनगर के जिला अस्पताल के सामने स्थित बर्धमान मेडिकल स्टोर का है। जहां सरकारी अस्पताल में दी जाने बाली दवाएं मेडिकल संचालक द्वारा मनमाने दामों पर बेची जा रहीं थीं। जो दवाएं बर्धमान मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बेची जा रहीं थीं उन पर साफ साफ नॉट फॉर सेल लिखा हुआ था वावजूद इसके दुकानदार नियमों को ताक पर रख कर दवाएं अस्पताल के सामने से धड़ल्ले से बेच रहा था। मामले की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को लगी तो तत्काल मेडिकल को सील कर दिया गया है साथ ही इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर मेडिकल स्टोर संचालक के पास सरकारी दवाएं कहां से पहुंची और किसने दी।