Shivpuri news:हनुमान जयंती पर भक्तों की सुविधा के लिए बाकडे जाने के लिए बदल दिए गए वाहनों के रूट

शिवपुरी। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के चलते बांकड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचने वाली भीड़ को कोई नुकसान न हो इसलिए यातायात विभाग ने शिवपुरी से झांसी जाने वाली यात्री बसों, ट्रकों एवं भूसे के ट्रैक्टरों का प्रवेश झांसी रोड पर प्रतिबंधित कर दिया है। इसे लेकर यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बस स्टैंड पहुंचकर अनाउंसमेंट कर बस संचालकों को निर्देशित किया है।

झांसी रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होने से कल जाने वाली यात्री बसें, ट्रक और भूसे से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली पड़ोरा होकर मझेरा, सुरवाए से करैरा, झांसी जा सकेंगे। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगी। बांकडे मंदिर पर पहुंचने वाले भक्तों के लिए भी मंदिर पर टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

कार और बाइक मंदिर परिसर तक जा सकेंगे। लेकिन उन्हें वापसी में कोटा गांव होते हुए ही आना पड़ेगा। साथ ही ऑटो मंदिर परिसर तक नहीं जा सकेंगे। ऑटो मंदिर के प्रथम द्वार पर पार्क करनी होंगी। जहां से श्रद्धालु पैदल चलकर मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे। 

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page