शिवपुरी बैराड़ में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार की रात नगर के नया बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने घर के ताले तोड़ कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने समेत नगदी पार कर दिए. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर
चोरों की तलाश में जुट गई है.
ये सामान गया चोरी
नगर परिषद के नया बस स्टैंड क्षेत्र के निवासी चिरोंजी नामदेव ने बताया कि रविवार को अपनी पत्नी के साथ दवा लेने शिवपुरी गया था. सोमवार की सुबह घर का ताला टूटा देख पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मोबाइल पर मुझे घर में चोरी होने की सूचना दी. जिस पर मैंने घर आकर देखा तो मैन गेट सहित अन्य कमरों और आलमारी का ताला टूटा पड़ा था.घर में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. चोरों ने अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 1 लाख रूपये नगदी सोने का एक हार एक जंजीर 2 अंगूठी एक मंगलसूत्र,4 चूड़ी एक जोड़ी झुमकी
चांदी के कड़े और पायल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. चिरोंजी नामदेव ने बताया कि सोने चाँदी के गहनों की कुल कीमत करीब 4 लाख रुपये थी.
खोजी कुत्ता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
सूने घर से करीब 5 लाख की चोरी की सूचना मिलने पर पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. चोरी का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते की भी मदद ली. लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है.