बजरंग दल बैराड़ ने गौवंश से भरी 2 पिकअप पकड़ी

बजरंग दल बैराड़ ने गौवंश से भरी 2 पिकअप पकड़ी

क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे गोवंश को बजरंग दल बैराड़ ने कराया मुक्त

बैराड़ -/ बैराड़ में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को 2 पिकअप लोडिंग वाहनों में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे 6 बैलों को मुक्त करा कर पिकअप वाहन सहित चालक एवं अन्य साथियों को गिरफ्तार करवा कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करवाई गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की 2 पिकअप वाहनों में बैलों को अवैध रूप से बड़ी क्रूरता पूर्वक भर कर ले जाया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि बैलों को कसाईखाने ले जाया जा रहा था जिस पर बजरंग दल प्रखंड बैराड के कार्यकर्ताओं द्वारा पिकअप का पीछा कर उसको पकड़ा गया और तत्पश्चात बैराड़ थाने पर जाकर पिकअप लोडिंग वाहनों सहित चालक एवं उनके साथियों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 व गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4/9, 6/9 एवं एम. व्ही एक्ट की धारव 66/192 में विधिवत जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं पिकअप वाहन में भरे हुए बैलों  को बड़े ही क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था जिससे उनको कई चोटें आई  और  घायल बैलों का उपचार भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कराया गया। जिसके बाद उन बैलों को नारायणपुरा गौशाला भिजवाया गया। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड बैराड़ अध्यक्ष दिलीप मरैया, बजरंगदल संयोजक व पत्रकार प्रिन्स प्रजापति, राजू परिहार, रिंकू जाटव, सह संयोजक ललित मुदगल, धर्मेन्द्र तोमर, सतीश धाकड़ सहित पुलिस थाना प्रभारी बैराड़ सतीश चौहान,अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी गोवर्धन, एसआई नितिन भार्गव आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Share this:

Leave a Reply