बजरंग दल प्रखंड बैराड़ ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की जिहादियों द्वारा हत्या किए जाने के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन

बैराड़ । बैराड़ में बजरंग दल द्वारा तहसीलदाल बैराड़ विजय शर्मा  को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। 10 फरवरी 2021 को दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की जिहादियों द्वारा हत्या किए जाने के संदर्भ में बजरंग दल द्वारा रविवार को राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा उक्त ज्ञापन में उल्लेख ताकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा 15 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है उसी के अनुपालन में दिल्ली के मंगोलपुरी के कार्यकर्ता  रिंकू शर्मा डीएन राम भक्तों के साथ निधि संग्रह अभियान के लिए प्रतिदिन जा रहा था मोहल्ले के युवकों द्वारा उसको बार-बार श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में कार्य करने के लिए धमकाया जा रहा था उसकी शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संबंधित थाने में की किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके पश्चात दिनांक 10 फरवरी 2021 को रिंकू शर्मा अपने भाई के साथ मिली संग्रहण करके घर आया था और रात्रि 10 बजे मोहल्ले के जिहादियों ने संगठित होकर घर में घुसकर रिंकू और उसके परिवार पर हमला कर दिया हमले में गैस सिलेंडर द्वारा विस्फोट कर पूरे परिवार की हत्या का भी प्रयास किया गया उसके बाद मौका पाकर रिंकू शर्मा की पीठ में चाकू मारकर हत्या कर दी गई हमलावरो मैं अब यारों की घर की महिलाएं भी थी जब रिंकू शर्मा को अस्पताल ले जाया गया भाभी जाकर हत्यारों ने रिंकू के परिवारजनों को भी धमकाया और घायल रिंकू के शरीर पर प्राण घातक प्रहार किए और चाकू लगे स्थान को भी क्षत-विक्षत कर के बलवान कर दिया जिससे कि वह जीवित ना बच पाए स्थानीय जिहादियों के प्रभाव और दबाव में अपराधियों को बचाने में लगी रही कैटरीना को अलग दिशा में मोड़ने का भी प्रयास पुलिस ने किया जिससे कि अपराधियों को बचाया जा सके दिल्ली में पिछले कुछ समय से जिहादियों द्वारा हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और हत्याएं भी हो रही हैं चाहे वह दिल्ली के अंकित त्यागी की हत्या के विरोध के नाम पर हिंदुओं की पूर्व नियोजित षडयंत्र हुई हत्या ऐसी ही घटनाएं संपूर्ण देश भर में हिंदू समाज पर सुनियोजित षडयंत्र पूर्वक आक्रमण के रूप में हो रही है 10 फरवरी 2021 को घर में घुसकर रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या ये सब घटनाक्रम हिंदू समाज पर प्रायोजित हमला। रिंकू शर्मा के हत्या को लेकर प्रमुख बिंदुओं के आधार पर मांग की गई कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी व अन्य हमलावरों पर रासुका लगाई जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचारण का आदेश कर विचारण न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक की भी नियुक्ति की जाए, रिंकू शर्मा के परिवार की एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और परिवारजनों को एक करोड़ का आर्थिक सहयोग दिया जाए, दिल्ली में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों के लिए दिल्ली पुलिस को जवाबदेह बनाया जाए, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हिंदू युवकों को सुरक्षा शस्त्र लाइसेंस अधिकाधिक दिए जाएं। इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेदी, सोनू व्यास, बजरंग दल जिला सेवा प्रमुख महाबीर कर्ण, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति, विवेक जैमनी,धर्मेन्द्र तोमर सह संयोजक बजरंगदल, सुशील तिवारी, अंकुर गर्ग, अजमेर चिड़ार नगर गौ रक्षा प्रमुख, राजू परिहार नगर सह सुरक्षा प्रमुख, अनिल जाटव, अजय शर्मा, नंदकिशोर प्रजापति, पवन धाकड़ नेहरखेड़ा, अनविल, सूरज सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply