Home Editor's Pick शिवपुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 2 पर मिला बुजुर्ग का शव,जाँच...

शिवपुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 2 पर मिला बुजुर्ग का शव,जाँच में जुटी जीआरपी पुलिस

शिवपुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुरुवार शाम एक वृद्ध का शव मिला था। जीआरपी पुलिस ने शव शिवपुरी के मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम 4:30 बजे जीआरपी पुलिस को शिवपुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर एक शव की सूचना मिली थी।

जीआरपी में पदस्थ प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के बाद प्लेटफार्म नंबर 2 की कुर्सी पर एक शव मिला था। शव की पहचान के लिए उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले थे। मृतक की उम्र करीब 65 से 70 वर्ष है। जीआरपी पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।