Kolaras:कुंडन सरकार की बेशकीमती जमीन को हथियाना चाह रहे हैं राजनैतिक लोंग, पुजारी सहित 6 पर चोरी का मामला दर्ज एसपी से शिकायत

शिवपुरी जिले कोलारस कस्बे के प्राचीन कुन्डन सरकार मंदिर के वर्षों पुराने पुजारी सहित सात लोगों को पर कोलारस पुलिस ने मंदिर में चोरी करने का मामला दर्ज किया हैं। आज मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई हैं। उनका कहना हैं कि कुछ नेताओं की नियत मंदिर की बेशकीमती जमीन पर हैं। उनके द्वारा 25 साल पुराने पुजारी को हटाने के लिए साजिश रची जा रही है। इस के चलते दर्ज कराई एफआईआर की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

पहले समझे पूरा मामला –

कोलारस कस्बे के जगतपुर राई रोड पर प्राचीन कुण्डन सरकार हनुमान जी का मंदिर है। इस मंदिर के महंत सियाराम महाराज थे जिनकी मृत्यु 3 अगस्त 2022 को हो गई थी। मंदिर की वेशकीमती भूमि भी मंदिर के पास स्थित है।  महंत सियाराम महाराज के निधन के बाद से इस मंदिर की भूमि का विवाद चला आ रहा हैं। इस मंदिर पर वर्षों से पूजा करने वाले अशोक गोस्वामी का कहना हैं कि  सियाराम महाराज की मौत के बाद  समाजसेवी लोगों की  मंदिर की जमीन और मंदिर की आमदनी देख कर नियत खराब हो गई थी इन लोगों ने अपना राजनीतिक रसूख दिखाकर सियाराम महाराज के शिष्य  को हटाकर  राजनीतिक दबाव बनाकर समिति बना ली गई। मंदिर के  21,22,448 लाख रुपए नगद सहित एक चांदी की ड्रेस, दो चांदी के छत्र दो मुकुट, कान के कुंडल,एक पान, चरण पादुका सहित आभूषण शंभू दयाल श्रीवास्तव निवासी माधव नगर शिवपुरी को संपूर्ण राशि सहित जेवर जो सियाराम महाराज के कमरे में ताला तोड़कर सियाराम लिखकर सौंप दिए गए थे।

राजकुमार शिवहरे ने बताया कि नेता यशपाल रावत पड़ोरा वाले ने एक महिला अंगूरी कुशवाह  तथा राजदीप सरदार जो उनके यहां ड्राइवरी करता है जो अंगूरी कुशवाहा के साथ मंदिर के कमरे में निवास करता है। राजदीप सरदार के द्वारा मंदिर पर आने वाले भक्तों को तथा महाराज के चेले बस सेवादरों को धमकते हुए गंदी गंदी गालियां देता था। मंदिर के पुजारी अशोक गोस्वामी सियाराम महाराज के शिष्य थे। शिष्या सेविका मोना शर्मा, राजकुमार शिवहरे, रामदेवी गोस्वामी,बालगिरी गोस्वामी, रतिराम राय, रामसखी राय,सेवक थे जबकि  अंगूरी कुशवाहा  राजदीप सरदार, यशपाल रावत के यहां काम काम करते थे। इन लोगों के द्वारा सियाराम महाराज के सेवकों पर राजनैतिक दबाव बनाकर झूठे मामले दर्ज कराया जा रहे हैं। 9 अगस्त 2022 को मंदिर  के लाखों रूपये और आभूषण पंचनामा बनाकर शम्मूदयाल श्रीवास्तव निवासी माधौनगर शिवपुरी के सुपुर्द कर दिया था।

मंदिर से चोरी का लगवा दिया झूंठा आरोप –

पुजारी अशोक गोस्वामी का कहना है कि वह वर्षों से पूजा करता हुआ आ रहा हैं। इसके साथ ही सीताराम महाराज से जुड़े हुए महाराज की सेविका मोना शर्मा, राजकुमार शिवहरे, रामदेवी गोस्वामी, बालगिर गोस्वामी, रतिराम राय और रामसखी राय पर अब चोरी का मामला दर्ज कोलारस थाना में राजनीति से जुड़े लोगों द्वारा करा दिया गया हैं। जबकि मंदिर की आभूषण और राशि पहले ही मंदिर से जा चुकी हैं। यह शिकायत उन्हें मंदिर से भगाने के लिए साजिश के तहत दर्ज कराई गई हैं।

एसपी से शिकायत लेकर पहुंचे राजकुमार शिवहरे ने बताया कि मंदिर के समिति के सदस्यो के विरुद्ध माननीय उच्चय न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के समक्ष याचिका पेश की है। जिसका प्रकरण कमांक WP8473/2024 हैं। उससे व्यथ्ति होकर उनके विरुद्ध झूठा चोरी का मुकदमा थाना कोलारस में दर्ज कराया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page