कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना के ग्राम राई में चोरो ने एक ही रात में 7 घरों को निशाना बनाते हुए 10 लाख की चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। कोलारस थाना क्षेत्र लगातार चोरी की घटना सामने आ चुकी है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस के राई ग्राम मंगल पाल पुत्र रामचरण पाल के घर में अज्ञात चोर के द्वारा 4 किलो चांदी के आभूषण 3 तोला सोने का मंगलसूत्र घर में रखे 50 हजार नगद चोरी कर ले गए है। चोर के द्वारा घर में रखे 10 किलो घी भी ले गए है। कल्याण पुत्र रामचरण के घर में घुसकर 40 हजार रुपए नगद सोनेराम जाटव पुत्र किशन लाल के घर ने रखे 3 क्विटल गेहूं, पूरन पाल के घर से चांदी की पायल सहित करधौनी, सोने का मंगलसूत्र के साथ 13 हजार रुपए नगदी, भूरा जाटव के घर से चांदी की करधौनी हाथफूल सोने के वाला मंगलसूत्र डोबलिया, खेरू जाटव के घर से सोने की अंगूठी, झुमकी, चांदी पायल 5 हजार नगद, मंगलिया जाटव के घर से चांदी की पायल करधौनी, सोने का मंगलसूत्र सोने के बाला, दो सोने के तवीज और 30 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद कोलारस पुलिस ने राई गॉव पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी हैं।