Home Editor's Pick SHIVPURI:अधिवक्ता दिवस बकीलों की भूमिका नये भारत को गढ़ने का कार्य करती...

SHIVPURI:अधिवक्ता दिवस बकीलों की भूमिका नये भारत को गढ़ने का कार्य करती है।

शिवपुरी।आज 3 दिसम्बर को अधिवक्ता दिवस एडवोकेट डे के रूप में मनाया जाता है आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर भारत भर में अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है वकालत अत्यंत सम्मानीय और गरिमामय पेशा है


इसी तारतम में  अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ता परिवार में शामिल हुए प्रदीप यादव को अधिवक्ता बनने पर उनके शुभचिंतकों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं व्यक्त की इस अवसर पर शिवपुरी अधिवक्ता परिवार के वरिष्ठ सदस्य धर्मेंद्र शर्मा, स्वरूप नारायण भान, द्वारा नवीन अधिवक्ता बनने पर  प्रदीप यादव को बैंड लगाकर अधिवक्ता परिवार में शामिल करते हुए हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है