Home Bairad Bairad news:खटका से 4 दिन पूर्व गुम हुए 21 वर्षीय युवक का...

Bairad news:खटका से 4 दिन पूर्व गुम हुए 21 वर्षीय युवक का जंगल में मिला शव,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी

खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खटका से है जहां बिना बताए घर से 4 दिन पूर्व गुम हुए एक 21 वर्षीय युवक का शव सोमवार को गांव से सटे जंगल के नजदीक मैदान में पड़ा मिला है।गुम हुए युवक का शव गांव से सटे जंगल के पास मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खटका से दिनेश पुत्र शिवदयाल धाकड़ उम्र 21 वर्ष 22 अप्रैल 2022 को बिना बताए घर से गुम हो गया था।परिजनों ने 24 अप्रैल की शाम गुमशुदगी की रिपोर्ट बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह गुम हुए युवक का शव गांव से लगे जंगल में मिला है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।