Pohri news:ओवरटेक करने के फेर में अनियंत्रित होकर पलटी कार,1 की मौत 9 घायल

शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के  बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहरी- मोहना मार्ग पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार जेसीबी को ओवर टेक करने के दौरान जेसीबी से टकरा कर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को कार से निकाल कर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि 7 गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है। दुर्घटना में कार में सवार 10 लोग घायल हुए थे जिनमें से एक की मौत हो गई है।

शिवपुरी में शादी समारोह में शामिल होकर सबलगढ़ जा रहे थे कार सवार मुरैना जिले के सबलगढ़ के निवासी एक ही परिवार लोग शिवपुरी में शादी समारोह में शामिल होकर सबलगढ़ लौट रहे थे तभी पोहरी – मोहना मार्ग पर हरिया खेड़ी गांव के पास उनकी बोलेरो कार एक जेसीबी को ओवर टेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में सबलगढ़ निवासी शिवकुमार अग्रवाल उम्र 38 साल की मौत हो जबकि गंभीर रूप से घायल दिनेश,मायादेवी,नीलू, बृजेश,कुसुम,मुकेश और मुन्ना लाल को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page