गरीब की झोपड़ी में लगी अचानक आग, आग की लपटों में नगदी सहित 200000 का घर गृहस्ती का सामान जलकर हुआ राख

बैराड़ : – शिवपुरी जिले की बैराड़ नगर परिषद अंतर्गत आने वाले हाकिम पुत्र किशोरीलाल चिराड उम्र 28 साल निवासी बैराड़ वार्ड क्रमांक 8 की टपरिया में अचानक आग लगने की घटना सामने निकल कर आई है।
हाकिम चिराड द्वारा जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है।
हम एक गरीब परिवार से मजदूर है हम मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं।
अब हमारे पास ना खाने पीने को कुछ बचा है और ना सर छुपाने गाजीपुर से बनी टपरिया और नाही ओढने पहनने के लिए कपड़े व सामान
जब हम अपने घर पर ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां चिलमानी शादी में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे तभी मुझे अचानक मेरे पड़ोसी मनोज बाथम ने फोन करके बताया कि तुम्हारी टपरिया में आग लग गई है और हमने फायर ब्रिगेड को भी फोन लगा दिया है। भूरा जाटव और हम आसपास के सभी पड़ोसी आग बुझा रहे हैं।
लेकिन नगर परिषद बैराड़ की फायर ब्रिगेड सेवा तत्काल न पहुंचते हुए 1 घंटे बाद पहुंची जब तक भयानक आग की लपटों से सब कुछ जलकर राख हो गया।

आग की लपटें इतनी भयानक थी की टपरिया में रखा हुआ सामान 50 किलो चना, 2 कुंटल गेहूं, करीबन 10 – 12 के लोकगीत, चार पंखा, एक सामान से भरा हुआ बक्सा जिसमें ₹20000 नगद केस वह पहनने ओढ़ने के कपड़े भी जलकर खाक हो गए।
इस आगजनी में हमारा लगभग 150000 से 200000 का नुकसान हो गया है।

हमने बैराड़ थाना पहुंचकर आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई  पुलिस द्वारा रिपोर्ट कायम कर जांच में लिया।

Share this:

Leave a Reply