Home Editor's Pick Shivpuri:बाइक सवार को स्वास्थ्य विभाग की वैन ने रौंदा, दो भाई सहित...

Shivpuri:बाइक सवार को स्वास्थ्य विभाग की वैन ने रौंदा, दो भाई सहित भतीजे को मौके पर मौत

शिवपुरी के सिंहनिवास गांव के पास स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन वैन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस घटना में दो भाई सहित भतीजे की मौके पर ही मौत हुई हैं। दुर्घटना के बाद वैन ड्राइवर वैन को मौके से भगा ले गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। हादसा आज सुबह 9 बजे के करीब हुआ।

जानकारी के मुताबिक खरई भाट के रहने वाले ठाकुर लाल जाटव उम्र 55 साल उनका भाई जनवेद उम्र 45 साल और जनवेद का बेटा कमर सिंह उम्र 25 साल बाइक से शिवपुरी के लिए निकले थे।इस दौरान सिंहनिवास गांव के पास शिवपुरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ड्राइवर के साथ फरार हो गया। इधर घायल भी करीब आधा घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे थे।
सामने आया कि जनवेद और कमर सिंह, ठाकुर लाल को शिवपुरी किसी डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए।जिस वैन ने बाइक को टक्कर मारी उस पर वैक्सीन वैन लिखा हुआ हैं। यह वैन स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन सप्लाई का काम करती थी। कोतावली प्रभारी रोहित दुबे का कहना हैं कि वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।