बैराड़।खबर बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले टपरा मोहल्ला की है जहा घर से बिन बताये एक महिला डेढ़ साल की बेटी को लेकर कही चली गयी है जिसे फरियादी पति ने हर संभव प्रयास कर ढूंढा लेकिन महिला का कोई सुराग नही लग सका जिसकी सूचना बैराड थाना पहुँचकर दी है जहा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार फ़रियादी संतोष निवासी टपरा मोहल्ला ने वताया की 3 अगस्त को में काम कर बापिस आया तो घर मे मेरी पत्नी कविता व डेढ़ साल की बेटी नही मिली जब आस-पास ढूंढा तो सुराग नही लग सका।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।