शिवपुरी।जिले के भोंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरी कला के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. जिस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार आनंद लोधी पुत्र मनीराम लोधी उम्र 35 साल अपने साथी राजेंद्र लोधी पुत्र नारायण लोधी उम्र 40 साल, बल्ली उर्फ बलराम लोधी उम्र 34 साल के साथ अपने मामा के यहां रिश्तेदारी में सिरसौद थाना अमोला से उमरी कला थाना भोंती आया हुआ था. तभी जब वह डेढ़ बजे के आसपास वापस लौट रहा थे. तभी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक स्लिप हो गई. आनंद लोधी की मौके पर मौत हो गई. वहीं राजेंद्र लोधी को जिला अस्पताल भेजा इसके बाद जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं बल्ली उर्फ बलराम लोधी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने पीएम कराकर मामले की जान शुरू कर दी है.