शिवपुरी।जिले की खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम बक्सनपुर में महिला को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया हैं. खोड़ चौकी पर सुनवाई ना होने के बाद पीड़ित महिला ने आज एसपी शिवपुरी से न्याय की गुहार लगाई हैं.
जानकारी के अनुसार जयकुंवर पाल पत्नी हरभजन पाल निवासी बक्सनपुर चौकी खोड़ ने बताया की 1 अगस्त को सुबह 10 बजे पति हरभजन कुआ पर जा रहा था. तभी गाँव के ठाकुर समाज के लोगों ने रंजिश के चलते गालियां दी. इसके बाद माखन व उसकी पत्नी सुमन, मलखान व उसकी पत्नी पवना, रामदास व उसकी पत्नी, विशाल व उसकी पत्नी उमा, तथा मिथला पत्नी सीताराम एवं निशा पत्नी संजीव समस्त निवासीगण ग्राम बक्सनपुर सभी लोग आए और घर के अंदर घुसकर मुझे घसीटकर अपने घर मे ले जाकर बंधक बना कर सभी ने एक राय होकर मारपीट कर दी. तभी पति ने 100 नंबर को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने आकर दोपहर 1 बजे मुझे उनके कब्जे से मुक्त कराया. और पहने हुए सोने के गहने भी छीनकर रख लिए और जान से मारने की धमकी दी. खोड़ पुलिस ने कहे अनुसार कार्रवाई ना करने के आरोप महिला ने एसपी से लगाए हैं. साथ ही कार्रवाई की मांग की हैं.