शिवपुरी।जिले की कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र में किराया मांगने पर मिनी आइशर के ड्राइवर के साथ दो लोगों बेरहमी से मारपीट कर दी। गंभीर घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुकवासा चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल ड्राइवर के बयानों के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर लिया।
कोलारस तहसील के रांछी गांव के रहने वाले ड्राइवर संजीव ने बताया कि वह आइशर मिनी ट्रक से गुना की ओर जा रहा था। इसी दौरान पडोरा पुल के पास मेरी गाड़ी गिर्राज चंदेल और भरत सिंह यादव ने रुकवाकर कुल्हाड़ी गांव जाने के लिए बैठ गए थे। मैंने देहरदा गांव के पास मेवाती होटल पर गाड़ी रोक कर जब उक्त दोनों लोगों को उतारा और किराए के पैसों की मांग की तो दोनों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी थी।
दोनों की मारपीट से वह बेहोश हो गया था। क्लीनर ने होटल स्टाफ की मदद से उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया था। बता दें कि पुलिस ने गिर्राज चंदेल और भरत सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।