शिवपुरी जिले में आज अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों का अनोखा व कठिनाइयों से भरा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।जिले के अतिथि शिक्षक शहर के राजेश्वरी मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां अतिथि शिक्षक पिंड भरते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा हैं।
अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कांति मौर्य ने बताया कि सितंबर 2023 को तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अतिथि शिक्षकों को लेकर कई घोषणाएं की थी, लेकिन वह घोषणाएं आज तक लागू नहीं हो सकी हैं। ऐसे में अब अतिथि शिक्षकों को हटाने का कार्य भी किया जा रहा हैं। जबकि अतिथि शिक्षकों ने मन लगाकर शिक्षण कार्य किया लेकिन आज सरकार की गई घोषणाओं को भूल चुकी हैं।