Shivpuri:करैरा हनीट्रैप मामले में षड्यंत्रकारी राधेलाल और महिला के खिलाफ जल्द होगी एफआईआर


शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे को हनीट्रैप में फंसाकर 50 लाख रुपए हड़पने का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी और महिला के खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज होगी। दरअसल सोमवार को
कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से मिला
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने का आश्वासन कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
ऑडियो से हुआ षड्यंत्र का खुलासा:
दरअसल बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें कैरूआ थाना नरवर का रहने वाला राधेलाल रावत एक महिला से पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे शिशुपाल को हनीट्रैप में फंसाने की बात कर रहा था।लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद इस षड्यंत्र का खुलासा हो गया जिसके बाद पूर्व विधायक ने इस मामले में षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिवपुरी एडिशनल एसपी को आवेदन दिया था।इस मामले में आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव और कांग्रेस पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। जिस पर‌ पुलिस अधीक्षक ने करैरा एसडीओपी को मामले में कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page