Shivpuri शिवपुरी से दतिया पत्नी से मिलने गए वकील साहब 25 अगस्त से लापता,भाई बोला भाभी से चल रहा था कोर्ट केस

परिजनों और अधिवक्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपाकर लापता हुए वकील को खोजने की लगाई गुहार

खबर शिवपुरी जिले के एसपी ऑफिस से है। यहां शहर से लापता हुए एक वकील के परिजनों और अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लापता हुए वकील को खोजने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
कोलारस के रहने वाले विकास जाटव ने बताया कि उसका भाई सचिन जाटव शिवपुरी में रहकर वकालत का काम करता था। पिछले दिनों सचिन के मकान मालिक ने फोन कर हमें बताया कि सचिन 25 अगस्त से लापता है। इसके बाद हमने शिवपुरी आकर देखा तो सचिन की बाइक समेत सारा सामान कमरे में रखा मिला। इसके बाद हमने सचिन की ससुराल दतिया में फोन लगा कर पूछा तो भाभी ने बताया कि वह दतिया आए थे लेकिन दूसरे दिन वापस शिवपुरी चले गए। विकास जाटव ने बताया कि उसके भाई का पत्नी से विवाद चल रहा था। ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। अब सचिन का फोन भी बंद आ रहा है। सचिन कहीं किसी साजिश का शिकार नहीं हो गया हो इसी के चलते उन्होंने आज एसपी को ज्ञापन देकर सचिन को जल्द खोजने की गुहार लगाई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page