Home Pohari बरकेश्वर सिचाई परियोजना के लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री को...

बरकेश्वर सिचाई परियोजना के लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कराया अवगत ,

ब्रैकिंग पोहरी-/

पोहरी विधानसभा में आने बाले बरकेश्वर सिचाई परियोजना के लिए ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र के माध्यम से  कराया अवगत ,

इससे पहले भी पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया एवं आज ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिर से अवगत कराया।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि आने वाले समय मे PWD राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा भी क्षेत्र की समस्याओं एवं (कृषि) खेती की आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा कर एवं अवगत कराकर बरकेश्वर बाँध के लिए प्रयास करंगे।जिससे 25-30 गांव को होगा लाभ