पटवारी संघ बैराड़ ने तहसीलदार विजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन,

बैराड़ – /

तहसील कार्यालय पर सोमवार को सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति प्रक्रिया को लेकर पटवारियों ने विरोध जताया है। इसे लेकर सोमवार को पटवारी संघ बैराड़ की तहसील इकाई द्वारा आयुक्त भू-अभिलेख भोपाल के नाम  तहसीलदार विजय कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराए जाने के निर्देश को वापस लिए जाने की मांग की।

संघ के तहसील मीडिया प्रभारी निष्काम गर्म ने कहा यह आदेश पटवारियों को प्रताड़ित किए जाने के लिए है, जबकि पटवारी फील्ड का कर्मचारी होकर शासन के 46 विभागों का कार्य मैदानी स्तर पर कर रहा है। आदेश निरस्त नहीं किया तो पटवारियों ने सामूहिक रूप से हड़ताल करने की चेतावनी दी है। पटवारी के कार्य की कोई समय सीमा निश्चित नहीं होती है, इसलिए पटवारियों के कार्यों की प्रकृति को देखते हुए एप पर सार्थक मॉड्यूल आप्शन के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराया जाना अव्यवहारिक है। इस तरह के आदेश से ना केवल पटवारी संवर्ग द्वारा किए जा रहे विभागीय कार्य बाधित होंगे, बल्कि इससे पटवारी संवर्ग का शोषण और बढ़ जाएगा। इस एप के लागू होने के संबंध में स्थगन आदेश जारी नहीं किया जाता है तो जिले के समस्त पटवारी अपने निजी संसाधनों का उपयोग शासकीय सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं करेंगे एवं सभी अधिकारिक कार्यालयीन ग्रुप से खुद को पृथक करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान तहसील इकाई अध्यक्ष के कप्तान सिह यादव, उपाध्यक्ष राजेश धाकड़, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गर्ग , इकाई के सभी पटवारी उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply