Home BHOPAL सीधी बस हादसा -/ हादसे पर पल पल शिवराज के सख्त तेवर...

सीधी बस हादसा -/ हादसे पर पल पल शिवराज के सख्त तेवर RTo को लगाई फटकार

सीधी-/ सीधी बस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों से मिलकर आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत दुखिन है और अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर गुस्से में भी हैं उन्होंने सीधी में बुधवार की रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की अधिकारियों की बहानेबाजी और कुतर्कों को सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई मुख्यमंत्री ने कहा कि परिजनों के इतने आंसू देखकर आया हूँ कि अब आंसू भी सूख गए हैं मुख्यमंत्री ने पूछा रोड मेंटेनेंस कौन करता है? किसकी जिम्मेदारी है?  सरकार किसलिए है, क्या हम यह कह कर बच जाए कि थोड़ी देर का जाम है, चलता है, रोड मैनेंटेंस क्यों नही हुई, ये बताओ। मुख्यमंत्री ने RTO का जवाब सुनकर फटकार लगाई  परिवहन विभाग के किस नियम में है कि एग्जाम है तो अतिशय यात्री को जाने दे, कभी देखते हैं आप कुछ।